Things changed in Old and Modern Construction
Things changed in Old
and Modern Construction
‘Change is
the Law of Life!’, सही तो है!
Construction industry में पहले से (17-18 वी सदी से) अब तक कितना बदलाव हुआ है| बदलाव की सबसे खास बात यह है, की होते हुए वह दिखता नहीं, धीरे धीरे होता है, लेकिन अगर पीछे मुडके देखा जाए तो काफी कुछ बदला हुआ लगने लगता है|
इस लेख में जानते है construction के कुछ 25 बदलाव :
All the construction
in one roof (Construction Companies):
पूर्व काल में, यदि घर, या structure बनवाना रहे, तो उसके लिए
अलग अलग लोगों को एक एक काम सौंपना पड़ता था| जैसे घर बनाना, मरम्मत, electric
fitting, plumbing, waterproofing, colouring आदि|
आज कई construction companies ने मेहनत और आकर्षक construction के आधार पर अपनी पहचान बना ली है| यह companies घर बनाने से लेकर interior तक की मदद करते है| तथा solutions, repairing भी provide करते है| अनुभवी civil engineers, architectures की team apartments, row houses, complexes, हर तरह के structures scratch (zero) से सुबक और आधुनिक तैयार
करते है|
Decision Making:
किसी भी प्रकार का construction करने से पहले, ज़रूरत,
आवश्यकता पर ध्यान देकर विचारपूर्वक किया जाता है| पुराने ज़माने के construction में decision making यानी तय करने का अभाव नजर
आता है| घर का आकार, rooms, services यह सब चीजे पहले मालिक के
कहने पर की जाती थी| बिल्डर्स सिर्फ सुझाव देते थे|
लेकिन आज construction के इस decision making के लिए भी स्वतंत्र companies, विभाग है| कम से कम जगह पर आकर्षक और सुविधापूर्ण, सुरक्षित structure कैसे बनाया जाए इसका solution यह companies देती है|
Safety:
Old और modern construction में safety माने सुरक्षित पर अधिक
फर्क नजर आता है| जाहिर सी बात है, जितने ज्यादा features, उतनी ही अधिक safety के लिए खबरदारी| Modern construction में सुरक्षितता युक्त fire safety guards, fire extinguishers, mortise
locks, thunder protection, इत्यादि facilities (सेवा) देखी जाती है|
Technology:
तंत्रज्ञान का फर्क तो हर क्षेत्र में दिखा जाता है| नये आविष्कार आये दिन construction industry में होते रहते है| फिर चाहे वह cement mix करने की machine हो,
या माल ऊंचाई पर पहुंचाने वाला यंत्र| Modern kitchen जैसी term
हो या chimneys, technology ने तरह तरह के gadgets के आविष्कार से structure बनाने में आसानी और structure में आकर्षकता डाल दी है|
Materials:
Materials, construction में इस्तेमाल होने वाले साधन
सामग्री की quality और variety 20 वी सदी से अभी तक हज़ारों गुना
बढ़ गयी है| Cements के भी प्रकार आज उपलब्ध है| ईंटों से लेकर color(रंग) तक हर चीज में ढेरों varieties उपलब्ध है|
Paints:
पहले, paints, घरों पर अन्दर से ही रंग लगाया
जाता था| ये भी फिर भी 19 वि सदी की बात है| उसके पहले तो रंग जैसे concepts
सिर्फ आलीशान मकानों में दिखते थे,
जो प्रशासकीय व्यक्ति उपयोग करता था|
उसके बाद से भी एक ही तरह का paint
अन्दर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल होता था|
लेकिन आज interior और exterior, दोनों अलग अलग तरह के रंग उपलब्ध
है जो waterproof, leakage proof, तथा धुल, मिट्टी
आदि से रक्षा करने में सफल है|
अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.youtube.com/watch?v=blz9bc6D_1o
https://www.youtube.com/watch?v=RlnXNfBZyHs
https://www.youtube.com/watch?v=A6f_nQ4nluo
https://www.youtube.com/watch?v=8b3jHhaIeRI
Framed Structure:
Structure reinforcement पर बनाने की मुख्य process 20 वी सदी के बाद
प्रचलित हुई| आज Aluminum formwork का इस्तेमाल हर construction में होता है|
Cement:
Modern cement
‘Change is the Law of Life!’, सही तो है! Construction industry में पहले से (17-18 वी सदी से) अब तक कितना बदलाव हुआ है| बदलाव की सबसे खास बात यह है, की होते हुए वह दिखता नहीं, धीरे धीरे होता है, लेकिन
No Comments yet ...