Three important tasks to do after getting home

इमारत के निर्माण के बाद उसकी सुंदरता तथा आयु बढ़ाने के लिए किये गए कार्य निष्पन्न कार्य कहलाते है

निष्पन्न कार्य मुख्यतौर पर 3 प्रकार के होते है |

दीवार को निष्पन्न करना 

छत को निष्पन्न करना 

फर्श को निष्पन्न करना

दीवार तथा छत पर पलस्तर

पलस्तर दीवार की निष्पन्नता के एक रूप है | इसके मुख्य कार्य निम्नलिखित है

यह आधारभूत संरचना को कवच प्रदान करता है 

सतह को समतल तथा साफ़ सुथरा कर देता है 

जलवायु के प्रभाव से बचाता है 

दीवारों तथा छतों का पलस्तर करने का तरीका : 

सबसे पहले मूल परत चढ़ाई जाते है | यह परत लगभग 1" मोटी होती है और इसे कन्नी की मदद से लगाया जाता है | जब यह परत हल्की सूख जाती है तो इस पर खरोंच के निशाँ बना दिए जाते है जिससे उसके ऊपर  परत को लगाने में आसानी होती है

 बाद में 1/4" से लेकर 3/8" तक के निष्पन्न परत चढ़ाई जाती है

 इसके बाद , सीमेंट के गाढ़े घोल की परत चढ़ाई जाती है | यही परत इमारत की दीवारों की सुंदरता में निखार लाती है

और अंत में , पानी का लेप लगाया जाता है जिससे सीमेंट के गाढ़े घोल से बनी लाइनें मिट जाएँ

 फर्स का निष्पन्न करना

 फर्स को निष्पन्न करने के कई तरीके होते है

कंक्रीट का फर्स 

मार्बल के टुकड़ों का फर्स  फर्स 

विनाइल फर्स 

कारपेट 

मार्बल 

लकड़ी का फर्स

मौजेक का फर्स 

टिम्बर का फर्स

रबर का फर्स 

लिनोलियम का फर्स 

अच्छी तरह से  फर्स की फिनिश की निम्नलिखित विशेषताएं होती  हैँ

सुन्दर और आकर्षक दिखती है

आरामदायक तथा सुरक्षित होती है

लम्बे समय तक चलती है तथा उच्च तापमान , फंगी तथा रासायनिक जंग से भी बचाता है

Easy Nirman Construction was Never Easy Before Us

Comments

    No Comments yet ...

Leave a Comment